कान्ग्रेस के Ex MLA से तंग आकर पत्रकार ने किया Suicide, कहा-कार्रवाई से पहले अंतिम संस्कार न करें

राजपुरा (पटियाला). पंजाब के पटियाला से राजनैतिक उत्पीड़न की घटना सामने आई है। यहां कॉन्ग्रेस के एक पूर्व विधायक से परेशान एक स्थानीय पत्रकार ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पत्रकार ने एक वीडियो के जरिये अपना दुख जाहिर किया है, वहीं हाथ से लिखा एक नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने पत्रकार के आखिरी वीडियो और कागज वाले सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना जिले के राजपुरा शहर की है, जहां शुक्रवार को एक स्थानीय पत्रकार रमेश शर्मा की लाश मिली है। पुलिस ने इसे मोर्चरी भिजवाने के साथ मामले की जांच शुरू की ही थी कि इसी बीच एक वीडियो और हाथ से लिखा नोट भी सामने आए हैं। इन दोनों सबूतों में पत्रकार रमेश शर्मा ने राजपुरा के कॉन्ग्रेस पार्टी से संबंध रखते पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, उसके बेटे निर्भय सिंह मिलिट्री के अलावा कुछ वकीलों, डैंटल सर्जन और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम भी उजागर किए हैं। रमेश शर्मा ने बताया कि पहले वह एक ढाबा चलाते थे। हर महीने पैसे नहीं देने के चलते पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज ने 40 महीने पहले ढाबा बंद करवा दिया। उसका रोजगार छिन गया और वह बेरोजगार हो गए।

 

रमेश कुमार ने वीडियो में रोते हुए उसे मरने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने से पहले अंतिम संस्कार नहीं करने की अपील की है। उसने यह भी बताया कि उसके सुसाइड नोट में सब बातें पूरी विस्तार से खोली हैं। ये मरने के बाद उसे इंसाफ दिलाने में मदद करेंगी।

 

Get Hindi News Latest and Breaking News For Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Delhi etc.

 

Hindi Khabar in Haryana